Home मनोरंजन VIDEO : अरबाज़ ख़ान की गर्लफ्रेंड श्रेयश तलपड़े संग करेंगी रोमांस

VIDEO : अरबाज़ ख़ान की गर्लफ्रेंड श्रेयश तलपड़े संग करेंगी रोमांस

41
0

काफी दिन से अरबाज़ ख़ान की गर्लफ्रेंड और इटालियन मॉडल जॉर्जिया ऐंड्रियानी के बॉलीवुड में डेब्यू की ख़बरें आ रही हैं. कुछ दिन पहले ख़बर थी की जॉर्जिया सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगी लेकिन ये ख़बर भी गलत निकली.

अब जॉर्जिया के डेब्यू की ख़बर कंफर्म हो गई है. जॉर्जिया श्रेयस तलपड़े के अपोजिट अपना फ़िल्मी डेब्यू करेंगी.

जॉर्जिया श्रेयश तलपड़े स्टारर फ़िल्म ‘वेलकम टू बजरंगपुर’ से डेब्यू करने जा रही हैं. इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा आज मुंबई में एक इवेंट के दौरान की गई. इस फ़िल्म में श्रेयश तलपड़े के अलावा संजय मिश्रा और शरत सक्सेना भी हैं. फ़िल्म में निर्देशक तिगमांशु धुलिया भी एक दिलचस्प रोल में नज़र आएंगे.

वेलकम टू बजरंगपुर की कहानी ग्रामीण इलाक़े में बुनी जाएगी. इसमें जॉर्जिया विदेश से आई लड़की की भूमिका अदा करेंगी. ‘वेलकम टू बजरंगपुर’ 2008 में रिलीज हुई फ़िल्म वेलकम टू सज्जनपुर की फ्रेंचाइजी है. ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ में भी श्रेयश तलपड़े मुख्य भूमिका में थे.

उस फ़िल्म में अमृता राव ने भी शानदार अभिनय किया था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘वेलकम टू बजरंगपुर’ में श्रेयश तलपड़े और जॉर्जिया की जोड़ी क्या कमाल करती हैं.