Home समाचार अभिनेता का वॉट्सएप अकाउंट हैक, हैंकर ने भेज दिए महिला मित्रों अश्लील...

अभिनेता का वॉट्सएप अकाउंट हैक, हैंकर ने भेज दिए महिला मित्रों अश्लील वीडियो

36
0

मुंबई में गोरेगांव पुलिस के पास एक अभिनेता ने अपना वॉट्सएप अकाउंट हैक होने की शिकायत की है. उनके अकाउंट से दोस्तों और साथियों को आपत्तिनक कॉल और टेक्स्ट मैंसेज भेजे जा रहे थे. इन्हीं में से एक अभिनेत्री -डांसर ने एक वीडियो कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली जिसमें एक शख्स को मास्टरबेट करते देखा जा सकता है. उन्होंने पुलिस को इस सबूत के तौर पर सौंप दिया है. जानकारों मानना है कि वॉट्सएप को इंटॉल या रीइंस्टॉल करने के लिए जरूरी कोड गलत हाथों में जाने से ऐसा हुआ.

टीवी और फिल्म अभिनेता संचय गोस्वामी रविवार को एयरपोर्ट पर एक इंटरनैशनल नंबर से कॉल आया. उन्होंने बताया,मेरा भाई अमेरिका में रहता है और मुझे लगा कि वह मुझे कॉल कर रहा है. जब मैंने कॉल का जवाब दिया तब वह प्री-रिकॉर्डेड संदेश था जिसमें 6 डिजिट वॉट्सएप कोड था. मैंने कोड नहीं मांगा था,इसकारण मैंने कॉल काट दिया. उसके बाद मुझे दो बार मैसेज आए जिसमें कोड दिया था. इसके बाद मैंने एप खोलने की कोशिश की लेकिन 6 घंटे तक मैं कर नहीं पाया.’

इस दौरान किसी ने गोस्वामी का वॉट्सएप अकाउंट किसी और ने इस्तेमाल किया. इसके बाद में बिजनस अकाउंट में ट्रांसफर हो गया. रात करीब 1 बजे गोस्वामी के नंबर से अभिनेत्री को वीडियो कॉल आई. उन्होंने बताया, रात को काफी देर हो गई थी, इसलिए मैंने कॉल रिसीव नहीं की. मुझे कॉल रिसीव करने का संदेश आया और कुछ रोचक देखने को कहा गया. मैं गोस्वामी को खुद जानती हूं और उन पर भरोसा करती हूं इसकारण मैंने वीडियो कॉल स्वीकर कर ली. मैं कैमरे पर एक आदमी को मास्टरबेट करते देख हैरान रह गई.

सबूत के लिए मैंने कॉल रिकॉर्ड कर ली.’ गोस्वामी को दूसरे दोस्तों से पता चला कि उनका वॉट्सएप हैक हो गया है. गोस्वामी ने बताया’चार महिला मित्रों को आपत्तिजनक टेक्स्ट और कॉल किए गए थे. उनसे न्यूड तस्वीरें भी मांगी गई थीं. 45 दूसरे दोस्तों को भी उनके नंबर से संदेश और कॉल किए गए. इसके बाद गोस्वामी गोरेगांव पुलिस स्टेशन गए और लिखित में शिकायत कराई गई लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई. उन्हें बीकेसी में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन भेजा गया जहां से उन्हें वापस गोरेगांव पुलिस स्टेशन भेजा गया. आखिरकार मंगलवार की सुबह उनकी एफआईआर दर्ज की गई.