Home समाचार प्रशंसक पर भड़क उठी थीं रानू मंडल, बोलीं- ‘छुआ कैसे?’ अब मीम्स...

प्रशंसक पर भड़क उठी थीं रानू मंडल, बोलीं- ‘छुआ कैसे?’ अब मीम्स बना उड़ाया जा रहा मजाक

57
0

महिला प्रशंसक के साथ बदतमीजी करने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद रानू मंडल (Ranu Mondal) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इस वीडियो में रानू मंडल महिला प्रशंसक के छूने पर भड़क उठी थीं। यहां तक कि रानू ने प्रशंसक से यह तक कह दिया था कि ‘आपने मुझे छुआ कैसे? मैं अब एक सेलिब्रिटी हूं।’ इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स मीम्स बनाकर रानू का मजाक उड़ा रहे हैं। तस्वीरों में देखिए कैसे कैसे मीम्स वायरल हो रहे हैं…

जरा इस तस्वीर को देखिए। इस तस्वीर में बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी और रानू मंडल नजर आ रही हैं। इसके साथ ही कियारा की तस्वीर के ऊपर आग और रानू की तस्वीर के ऊपर बिजली के तार नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा गया है- ‘इसे अपने रिस्क पर ही छुए।’

View image on Twitter

इस तस्वीर में रानू मंडल मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के ऊपर लिखा हुआ है- ‘आपकी हिम्मत कैसे हुई?’

View image on Twitter

इस तस्वीर में रानू मंडल के साथ छुई-मुई के पेड़ की तस्वीर लगी हुई है। इस तस्वीर में कैप्शन दिया गया है- ‘मुझे मत छुओ।’

View image on Twitter
View image on Twitter

रानू मंडल को फिल्म में गाने का मौका हिमेश रेशमिया ने दिया था। इस तस्वीर में सनी देओल की ‘गदर’ फिल्म की एक सीन की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के ऊपर लिखा है- ‘हिमेश रानू मंडल से कह रहे हैं- मैडम जी, मैं आपको वापस स्टेशन छोड़ आऊं?’

View image on Twitter

यह तस्वीर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2′ की है। तस्वीर में हूमा कुरैशी और नवाजुद्दीन नजर आ रहे हैं। तस्वीर में हूमा नवाजुद्दीन को गुस्से से देख रही हैं। तस्वीर को साझा करते हुए लिखा गया है कि इस वक्त रानू के सभी प्रशंसक उन्हें इसी तरह से देख रहे हैं।’

View image on Twitter

इस तस्वीर में ‘डर्टी पिक्चर’ फिल्म के ‘ऊ ला ला ऊ ला ला’ गाने की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के नीचे रानू की तस्वीर साझा करते हुए ‘ऊ ला ला’ गाने के बोल के जरिए रानू मंडल के प्रशंसक के साथ किए बर्ताव को दिखाया है। रानू की तस्वीर पर लिखा है- ‘छूना ना छूना ना, अब मैं मशहूर हो गई।’

View image on Twitter