Home मनोरंजन सामने आया फिल्म पानीपत से संजय, अर्जुन और कृति का दमदार लुक

सामने आया फिल्म पानीपत से संजय, अर्जुन और कृति का दमदार लुक

40
0

संजय दत्त और अर्जुन कपूर की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म पानीपत का लोगों को काफी समय से इंतजार था। हालांकि अब लोगों का ये इंतजार पूरा होने वाला है। फिल्म के पोस्टर्स आज रिलीज हो चुके हैं। सबसे पहले फिल्म से संजय दत्त का लुक सामने आया है। जिसे उन्हेांने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इस पोस्टर में संजय दत्त वॉरियर लुक में नजर आ रहे हैं, जो कि काफी दमदार लग रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त अफगानिस्तान के सुल्तान का किरदार निभाएंगे जिसका नाम है अहमद शाह अब्दाली। पोस्टर में उनका दमदार लुक नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक को देखकर ये साफ जाहिर हो रहा है कि फिल्म काफी दमदार और दिलचस्प होने वाली है।

संजय दत्त के पोस्टर पर उनकी बेटी त्रिशाला दत्त ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है। पोस्टर पर कमेंट करते हुए त्रिशाला ने लिखा, लव यू…आप बहुत शानदार लग रहे हैं।

इसके अलावा ​अभिनेता अर्जुन कपूर का लुक भी सामने आ चुका है, जो देखने में बेहद शानदार लग रहा है। फिल्म में अर्जुन कपूर के किरदार का नाम सदाशिव राज भाउ है। वो इसमें मराठा सम्राट का किरदार निभा रहे है।

वहीं कृति सेनन फिल्म में पार्वती बाई का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी। उनका लुक भी सामने आ चुका है। ट्रेंड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने उनके लुक को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म पानीपत का ट्रेलर इसी मंगलवार यानी 5 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है।

पानीपत फिल्म की कहानी पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो 14 जनवरी 1761 को मराठाओं और अफगानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत में हुई थी। अर्जुन फ़िल्म में सदाशिव राव भाऊ के किरदार में हैं, जो पेशवा बाजीराव प्रथम के भतीजे और मराठा सेना के कमांडर-इन-चीफ थे। वहीं, संजय दत्त अफ़गान सुल्तान के रोल में दिखेंगे। कृति सनोन सदाशिव राव की दूसरी पत्नी पार्वती बाई के किरदार में दिखेंगी। ये फिल्म इसी 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।