Home जानिए क्या आपने देखा है यह ‘पैसों का पेड़’, TikTok पर तेजी से...

क्या आपने देखा है यह ‘पैसों का पेड़’, TikTok पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

87
0

हम सब ने कभी ना कभी किसी ना किसी को ‘ पैसे पेड़ पर नहीं उगते’ कहते ज़रूर सुना होगा. हम सब ये भी जानते हैं कि सिर्फ कहावत है, जो कि पैसों की अहमियत बताने के लिए इस्तेमाल की जाती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक टिकटॉक यूज़र (tiktok video) ने ‘पैसों का पेड़’ मिलने का दावा किया है. टिकटॉक पर पैसों के एक पेड़ वायरल हो रहा है.

हाजी हंटर नाम के हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में एक पेड़ के तने में बहुत सारे सिक्के लगे देखा जा सकता है. हालांकि ये सिक्के असली हैं या नकली इस बात की पुष्टि न्युज़18 हिंदी नहीं करता है. कुछ यूज़र्स ने इसपर कमेंट करके कहा कि ये 50 पैसे हैं, तो कुछ का कहना है कि ये बहुत पुराने सिक्के हैं जो अब नहीं चलते हैं.

इस वीडियो को देख एक यूज़र ने ये भी कमेंट किया कि इसे निकाल कर गरीबों की मदद करनी चाहिए.

टिकटॉक लोगों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां तरह-तरह की वीडियोज़ पोस्ट की जाती हैं. यहां लोग फनी से लेकर अजीबोगरीब वीडियो भी शेयर करते हैं और ट्रोल भी होते हैं.

वायरल हो चुका है ग्लू चैलेंज
टिकटॉक (TikTok) पर हाल ही में एक ऐसा चैलेंज वायरल हुआ था, जिसमें लोग सुपर ग्लू से अपने होठ को चिपका रहे थे. इस चैलेंज के लिए लोग आईलैश ग्लू या नेल ग्लू (nail glue) का इस्तेमाल कर एक दूसरे को चैलेंज कर रहे थे.