Home मनोरंजन हाउसफुल 4 की कमाई ने फिर भरी उडान, जानिए कितना हुआ...

हाउसफुल 4 की कमाई ने फिर भरी उडान, जानिए कितना हुआ कलेक्शन..

36
0

हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छे रिव्यू नहीं मिल पाए लेकिन फिर दर्शक फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दस्तक दे रहे हैं. अक्षय कुमार की जबरदस्त फैन फॉलोइंग की वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने की कगार पर है.

मशहूर ट्रेड वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार इस फिल्म ने 8वें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट नजर आई थी क्योंकि इस दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.50 करोड़ रूपये की ही कमाई की थी. लेकिन 9वें दिन फिल्म ने शनिवार की छुट्टी का फायदा उठाया है और शनिवार के शोज के लिए करीब 26-30% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. बल्कि रात के शोज में फिल्म के लिए 35-40% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. इस हिसाब से माना जा रहा है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रूपये की शानदार कमाई कर सकती है.

बता दें, 8वें दिन की कमाई के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 149.81 करोड़ रूपये हो गया था. इसके साथ ही 9वें दिन की कमाई के बाद फिल्म की कुल कमाई करीब 161.81 करोड़ रूपये हो जाएगी. चूंकि इस सप्ताह भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नही हुई है यही कारण है की सिनेमाघरों में हाउसफुल 4 को अभी भी अच्छी खासी स्क्रीन्स मिली हुई हैं.

बताया जा रहा है इस फिल्म का बजट करीब 75 करोड़ रूपये है इस हिसाब से साफ़ जाहिर है कि यह फिल्म इस वीकेंड में निश्चित तौर पर सुपरहिट हो जाएगी. क्योंकि यह फिल्म अभी तक करीब 86 करोड़ रूपये का मुनाफा कमा चुकी है. फिल्म में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं.