Home समाचार महाराष्ट्र के सीएम बनाने पर यह बोले ‘नायक’ अनिल कपूर

महाराष्ट्र के सीएम बनाने पर यह बोले ‘नायक’ अनिल कपूर

54
0

बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी खींचातानी पर एक ट्विटर यूज़र ने सलाह दी कि जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता अनिल कपूर को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए. अब इस पर ऐक्टर ने कड़क जवाब दिया है. दाअसल, एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, ‘महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं. पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है. इस पर अब अनिल कपूर ने दो टुक में अपनी सारी बात कह डाली.

इस ट्विटर यूज़र को जवाब देते हुए उन्होंने कहा है, ‘मैं नायक ही ठीक हूं.’ इसके साथ उन्होंने चश्मा लगाए एक स्माइली वाली इमोजी भी शेयर की है. मालूम हो कि फिल्म नायक में अनिल कपूर ने एक दिन के लिए सीएम की भूमिका में निभाई थी. अनिल कपूर के इस ट्वीट पर लोगों ने भी जमकर मजे लिए हैं और कइयों को यह सलाह काफी पसंद भी आई है. बता दें कि फिल्म नायक में अनिल कपूर के अलावा लीड रोल में हैं रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी और परेश रावल. फिल्म में अनिल कपूर एक टीवी जर्नलिस्ट की भूमिका में होते हैं, जो सीएम को चैलेंज करता है कि उन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाए. इसके बाद उन्हें एक दिन के लिए सीएम पद पर बिठाया भी जाता है और सिर्फ एक दिन में वह काफी कुछ बदलकर रख देते हैं.

वहीं, रीयल लाइफ में सीएम पद के लिए शिवसेना और बीजेपी में तकरार कम होने के संकेत हैं. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद शिवसेना को उप मुख्‍यमंत्री पद के साथ 13 मंत्री पद देने का फैसला किया है. फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी जल्‍द से जल्‍द शिवसेना नेतृत्‍व से सरकार बनाने पर बात करेगी. इधर, दूसरी तरफ शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा है कि अच्‍छा होगा अगर बीजेपी और शिवसेना महाराष्‍ट्र में अगली सरकार बनाते हैं.