Home जानिए 02 नवंबर को जन्म लेने वाले व्यक्तियों के लिए कैसा रहेगा ये...

02 नवंबर को जन्म लेने वाले व्यक्तियों के लिए कैसा रहेगा ये साल…जानिए

38
0

व्यक्ति के जन्म की तारीख का योग ही उसका मूलांक होता हैं इसका मतलब यह हैं,कि जिस तारीख को आपका जन्म हुआ हैं,उस तारीख का योग ही आपका मूलांक होगा।

जानिए व्यक्ति के स्वभाव के बारे में—
आपको बता दें,कि इस मूलांक के जातक थोड़े शर्मील स्वभाव के होते हैं कला प्रेमी भी माने जाते हैं वही कला के क्षेत्र में इनकी रूचि अधिक होती हैं परिवार और मित्रों का पूरा साथ इन जातको को हासिल होता हैं। कार्य की अधिकता इनके जीवन में हमेशा ही बनी रहती हैं। ये जातक अपने जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान स्वयं ही करते हैं वही इनकी आर्थिक स्थिति हमेशा ही सामान्य बनी रहती हैं

ये जातक अपने जीवन में उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं। वही सफलता के लिए कठिन से कठिन प्रयास भी करते हैं इनके जीवन में दुश्मनों की भी कोई कमी नहीं होती हैं। ये जातक पर भी जाते हैं बहुत जल्दी सभी से घुलमिल जाते हैं। वही दूसरों के दिलों की बात जानना इन जातको को बहुत अच्छे से आता हैं। वही इनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता हैं संतान सुख भी इनको हासिल होता हैं ये अपने जीवन में लक्ष्य को थोड़ा विलम्ब से हासिल करते हैं 34 साल की आयु में इनको लक्ष्य की प्राप्ति होती हैं।

जानिए इस साल मिलने वाली सफलताओं के बारे में—
बता दें, कि ये साल इन जातको के सामान्य होने वाला हैं इस साल आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहे सकती हैं कार्य की अधिकता भी हो सकती हैं परिवार का साथ प्राप्त हो सकता हैं कोई मांगलिक कार्य भी इस साल पूर्ण कर सकते हैं नया कार्य भी शुरू हो सकता हैं।