Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : दीपावली के दिन होगा पीएम आवास हितग्राहियों का गृह प्रवेश

छत्तीसगढ़ : दीपावली के दिन होगा पीएम आवास हितग्राहियों का गृह प्रवेश

18
0
????????????????????????????????????

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्ण हो चुके आवास के फोटोग्राफ अंतिम भुगतान के लिए जिला पंचायत पहुंचे हैं। इस पर सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया है कि वे पूर्ण हो चुके आवास में हितग्राहियों का धनतेरस से दीपावली के बीच गृह प्रवेश कराएं। इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल हों। इसके फोटोग्राफ भी जिला पंचायत भेजन के निर्देश दिए गए हैं।

जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी आदेश के बाद अब पीएम आवास ग्रामीण के हितग्राहियों का त्योहार के मौके पर गृह प्रवेश कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें वे हितग्राही आएंगे जिनके मकान हाल ही में बनकर तैयार हुए हैं। उनका अंतिम भुगतान के लिए फाइल जिला पंचायत पहुंच चुकी है। अब अंतिम किश्त गृह प्रवेश के बाद आवंटित होगी। गृह प्रवेश उत्सव में ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक, विकासखंड समन्वयक व गांव के नागरिकों को आमंत्रित करने के लिए कहा गया है।