Home समाचार मुस्लिम छात्राओं ने बनायी ‘भगवान शिव’ की रंगोली

मुस्लिम छात्राओं ने बनायी ‘भगवान शिव’ की रंगोली

13
0

नगर पंचायत महुआडाबरा स्थित कालेज में बीएड, पॉलिटेक्निक, बीए, बीएससी के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। रगोंली में छात्रों ने सोशल मीडिया का कमाल, ऊर्जा सरक्षंण, भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं भविष्य का मशीनीकरण जैसे विषयों पर रंगोली के माध्यम से संदेश दिये।

इसमे बीएड प्रथम सेमेस्टर की टोली शालिनी, शबाना, मोनिका रूही अंजुम, दीपा, मोहसीन, सुलेमान, मीनाक्षी, आकांशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पालिटेक्निक के छात्र दीपक कुमार की टोल्दूसरे स्थान पर आई। बीएसी प्रथम सेमेस्टर की नाजिश परवीन की टोली ने तीसरे स्थानी पर रही। कालेज के चेयर मैन राजकुमार सिंह ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्राचार्य डा. ममता सिंह, पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य आकाश सक्सेना, अतुल शर्मा, कौशल कुमार, मुबीन अहमद, डा. नीलम सिंह, नीतू, राजीव कुमार, सूर्यप्रताप, मुनाजिर मुस्तफा, पंकज कुमार, प्रशांत कुमार, इम्तियाज, सबिहा नाज, रिजवान, हिमांशी चैहान, आदिति गहलौत, ज्योति पंत, नौशाद, विजेंद्र कुमार, सैफ, समर सिंह,सतेंद्र सिंह, मोहित कुमार, अर्जुन सिंह आदि मौजूद मौजूद रहे।