Home मनोरंजन अगले साल भी कई रिकॉर्ड बनायेंगे अक्षय कुमार

अगले साल भी कई रिकॉर्ड बनायेंगे अक्षय कुमार

26
0

अक्षय कुमार सिनेमाजगत में 28 वर्षों से राज कर रहे हैं. इतने लंबे अरसे में अक्षय ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. साल 2019 अक्षय के लिए अब तक बेहतरीन रहा. इस साल अक्षय की दो फिल्में ‘केसरी’ और ‘मिशन मंगल’ रिलीज हो चुकी हैं और एक और फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. ‘केसरी’ और ‘मिशन मंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया.

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रिलीज होने वाली फिल्म भी अच्छा कलेक्शन करेगी. खास बात है कि अक्षय ने अगले साल की दिवाली और क्रिसमिस के लिए बुकिंग अभी से कर ली है. 2019 की तरह अगले साल यानी 2020 में भी अक्षय का जलवा बरकरार रहने वाला है. क्योंकि अगले साल जून में अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ रिलीज होगी.

इस फिल्म में अक्षय का लुक भी सामने आ चुका है. इस तस्वीर में अक्षय लाल साड़ी पहने नजर आये. इस तस्वीर के आने के बाद अक्षय का लुक चर्चा में बना हुआ है. रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा सीरीज की चौथी कड़ी ‘सूर्यवंशी’ अगले साल मार्च में रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन, रणवीर सिंह के अलावा कई और सितारे हैं.

अक्षय की ‘पृथ्वीराज’ फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी. इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आयेंगे. वहीं अगले साल क्रिसमस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ भी रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार का लुक भी सामने आ चुका है. ‘बच्चन पांडे’ तमिल फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है.