Home समाचार त्योहारी मांग के चलते धनतेरस पर महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज के...

त्योहारी मांग के चलते धनतेरस पर महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज के दाम

35
0

धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है, जिसकी वजह से 25 अक्तूबर को सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिली। धनतेरस के दिन सोने में 220 रुपये की तेजी दर्ज की गई।

इतना हुआ सोने का दाम

त्योहारी मांग के चलते सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 39,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 75 रुपये बढ़कर 38,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। धनतेरस पर ज्वेलरी की लिवाली में तेजी आने से सोने की कीमत में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

चांदी भी हुई महंगी

दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में भी 220 रुपये की बढ़त देखी गई हैं। सिर्फ सोना ही नहीं, धनतेरस पर चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। चांदी में 670 रुपये की तेजी दर्ज की गई है, जिसके बाद एक किलो चांदी का भाव 47,680 रुपये हो गया है। गुरुवार को चांदी 110 रुपये उछलकर 46,410 रुपये से 46,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार इतना रहा दाम

दरअसल, धनतेरस पर सोना, चांदी और अन्य कीमती वस्तुएं खरीदने की मान्यता है। इस कारण आज के दिन इसकी मांग बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो न्यूयॉर्क में सोना बढ़त के साथ 1,506 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।