Home जानिए दिवाली से पहले Jio का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 699 रुपये में खरीदें...

दिवाली से पहले Jio का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 699 रुपये में खरीदें फोन…

26
0

रिलायंस जियो ने दिवाली से पहले ग्राहकों को एक धमाकेदार ऑफर दिया है। दिवाली के लिए कंपनी ने जियोफोन के दाम को घटाकर मात्र 699 रुपये कर दिया है। यह जियो की तरफ से दिवाली पर ग्राहकों को दिया गया सबसे किफायती तोहफा है। जियो फोन को जुलाई 2017 में 1500 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके बाद बीते महीने कंपनी ने एक्सचेंज ऑफर शुरू किया। इसके तहत यह फोन 501 रुपये में मिल रहा था। लेकिन अब दिवाली पर एक बार फिर से यह फोन नए ऑफर के साथ मार्केट में आया है।

‘जियो फोन दिवाली 2019 ऑफर में फोन की कीमत 699 रुपये रखी गई है। रिलायंस जियो की ओर से जियो फोन को चार्ज करने पर ग्राहकों को 700 रुपये का फायदा होगा। इस फोन के साथ रिचार्ज के भी बेहतरीन ऑफर दिए गए हैं। इसमें अगर आप 800 रुपये देते हैं तो जियो फोन के साथ एक महीने का अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। जबकि 1000 रुपये देने पर 3 महीने का डेटा मिलेगा।

जियो फोन की खासियत की बात करें तो सिंगलसिम जियोफोन में 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए (240×320 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। साथ में मौज़ूद है 512 एमबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसके अलावा बैक साइड में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है। जियो फोन की बैटरी 2000 एमएएच की है। लेकिन यह फोन के हिसाब से काफी सही है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं।