Home जानिए हर धर्म से जुड़े है ये सितारें,मुस्लिम होने के बावजूद धूमधाम से...

हर धर्म से जुड़े है ये सितारें,मुस्लिम होने के बावजूद धूमधाम से सेलिब्रेट करते है दीवाली

18
0

देशभर में दीवाली त्यौहार का आगमन शुरु हो चुका है।हर ओर तैयारियां शुरु हो चुकी है ऐसे में लोग अपने आस-पास खुशियां बांटने लगे है।दीवाली का त्यौहार ना सिर्फ हिंदू धर्म में मनाया जाता है बल्कि मुस्लिम स्टार्स भी इसका जमकर लुफ्त उठाते है।जी हां वो कहते है ना मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिन्दू हैं हम वतन है हिन्दोसतां हमारा।भले ही ये पंक्तियां कहने में आसान हो लेकिन यदि इसका पालन किया जाए तो असल जिंदगी जीने का मकसद पता चलता है।आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड के उन मुस्लिम सितारों की जो कि दीवाली का त्यौहार धूमधाम से सेलिब्रेट करते है।

सलमान खान- बॉलीवुड के सुल्तान के फैंस उन्हें हर त्यौहार सेलिब्रेट करते देखना चाहते है यही कारण है कि सलमान खान हर किसी मजहब को अपना मानते है और हर त्यौहार की पार्टी अपने घर रखते है और इन्हें धूमधाम से सेलिब्रेट करते है।सलमान भले ही मुस्लिम हो लेकिन उनके घर में किसी जातिवाद को जगह नहीं दी जाती है।

शाहरुख खान– बॉलीवुड के किंग खान को हर त्यौहार सेलिब्रेट करते देखा जाता है बता दें शाहरुख दीवाली के अवसर पर अपने घर पर पार्टी रखते है जिसमें तमाम बॉलीवुड सितारें शामिल होते है।शाहरुख हर त्यौहार को अपना समझ मनाते है जिससे जाहिर है कि वो किसी एक महज में बंधकर नहीं रहना चाहते है।गौरतलब है शाहरुख की पत्नी हिंदू है जिस वजह से भी वो ये त्यौहार मनाते है।

आमिर खान-बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर का नाम इस लिस्ट में ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है बता दें आमिर खान हर एक मजहब को अपना मानते है और यही कारण है कि हिंदू लड़की से शादी करने के बाद भी आमिर दुनिया में मनाये जाने वाले हर एक त्यौहार पर अपनी पूरी भागीदारी देते है।

सैफ अली खान- बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान की दोनो शादियां हिंदू लड़की से हुई है इसके अलावा एक पटौदी होने के नाते सैफ हर एक त्यौहार का जमकर लुफ्त उठाते है और हर एक त्यौहार मनाते है वही सैफ दीवाली भी अपने परिवार संग धूमधाम से मनाते है।

सोहा अली खान- बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान की बहन सोहा ने कुणाल खेमू संग शादी की है जो कि एक हिंदू है इसी कारण सोहा हिंदू मुस्लिम के हर एक त्यौहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करती है।

इरफान खान- बॉलीवुड के एक्टर इरफान खान भी इस लिस्ट में पीछे नहीं है हिंदू लड़की से शादी करने के बाद वही अपने फैंस की इच्छानुसार इरफान भी दीवाली का त्यौहार सेलिब्रेट करते है।

सुजैन खान– संजय खान की बेटी और रितिक रोशन की एक्स वाइफ का संबंध हिंदुओ से रहा है यही वजह है कि मुस्लिम घर की लड़की होने के बावजूद भी सुजैन दीवाली के त्यौहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करती है।

तब्बू– बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तब्बू भी दीवाली का त्यौहार अपने परिवार संग मिलकर मनाती है।तब्बू हर दीवाली फिल्म की शूटिंग से फ्री होकर अपने घर चली जाती है और धूमधाम से दीवाली इंजोय कर वापस लौटती है।

हूमा कुरैशी– इस लिस्ट में शामिल होने वाली हूमा बॉलीवुड फिल्मों में आने के बाद हर धर्म से जुड़ चुकी है और यही कारण है कि हुमा हर त्यौहार के साथ दीवाली भी काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करती है।इन दिनों हूमा सितारों की दीवाली पार्टी इंजोय कर रही है।

नवाजुद्दीन सिद्दकी- बॉलीवुड के दमदार कलाकार नवाज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है जो कि एक मुस्लिम होने के बाद किसी एक धर्म के ना रहकर हर धर्म को अपना मानते है और इसी के अनुसार हर एक त्यौहार सेलिब्रेट करते है।

फरहान अख्तर– बॉलीवुड के एक्टर फऱहान एक मुस्लिम परिवार से बिलॉन्ग करते है लेकिन उन्हें देखकर ये बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है क्योंकि फऱहान अपने आपको हर एक तरह से ढालने में माहिर है।फरहान भी दीवाली का त्यौहार काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करते है।

दीया मिर्जा- इस लिस्ट में शामिल होने वाली दिया मिर्जा भी हर एक त्यौहार को लेकर काफी उत्साहित रहती है यही कारण है कि दीया दीवाली की तैयारियां काफी समय पहले से ही करने लग जाती है।