Home राजनीति सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने राजनीतिक पारी की शुरुआत की, शिवसेना...

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने राजनीतिक पारी की शुरुआत की, शिवसेना का दामन थामा

63
0

 अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड गुरमीत सिंह ऊर्फ शेरा देर रात शिवसेना में शामिल हो गए। मातोश्री पर युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सूत्रों की मानें तो आदित्य ठाकरे पहले से शेरा के करीब थे और उनके कहने पर ही वे पार्टी में शामिल हुए हैं। शेरा के नाम पर पहले मारपीट और धमकी देने के कई विवाद भी जुड़ चुके हैं

शिवसेना ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर शेरा के पार्टी जॉइन करने का ऐलान किया। वह शुक्रवार को मातोश्री पहुंचे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

शेरा का पूरा नाम गुरमीत सिंह जॉली है। सलमान के लिए शेरा परिवार के सदस्य की तरह हैं। सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं। शेरा बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मिस्टर मुंबई और जूनियर मिस्टर महाराष्ट्र जैसे खिताब जीत चुके हैं।