Home अन्य बाघिन के लिए दो बाघों में हुई भयंकर लड़ाई, वीडियो में देखिए...

बाघिन के लिए दो बाघों में हुई भयंकर लड़ाई, वीडियो में देखिए ‘कौन जीता-कौन हारा’

146
0

एक लड़की के चक्कर में दो लड़कों के बीच लड़ाई तो आपने देखी होगी, लेकिन क्या कभी किसी बाघिन के लिए दो बाघों के बीच लड़ाई देखी है? जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो बाघ आपस में भयंकर तरीके से लड़ते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों बाघ भाई हैं, जिनका नाम सिंहस्थ और रॉकी है।

आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने बुधवार को इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया और बताया कि ये बाघ टी57 और टी58 हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ये दोनों बाघ टी39 नंबर की बाघिन नूर के लिए आपस में लड़ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों बाघ जयसिंघपुरा क्षेत्र की बाघिन शर्मीली के बेटे हैं।

परवीन कासवान के मुताबिक, इस लड़ाई में टी57 की जीत हुई। हालांकि सबसे अच्छी बात ये रही कि दोनों बाघों में से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। यह वीडियो राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क का है, जिसे अब तक 35 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

https://twitter.com/ParveenKaswan/status/1184435552931631104