Home राजनीति गठबंधन तो है लेकिन जोर अपनी ताकत और सीटें बढ़ाने पर :...

गठबंधन तो है लेकिन जोर अपनी ताकत और सीटें बढ़ाने पर : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

86
0
  • भाजपा के प्रचार में शिवसेना और शिवसेना के प्रचार में भाजपा नहीं दिखती
  • भाजपा-शिवसेना को नेतृत्व के संकट से जूझती कांग्रेस के मुकाबले एनसीपी से ज्यादा कड़ी टक्कर

यूं तो महाराष्ट्र में दो गठबंधनों के बीच चुनावी मुकाबला है लेकिन मैदान में गठबंधन से ज्यादा दलों को अपनी सीट संख्या बढाकर अपनी ताकत ज्यादा से ज्यादा करने की होड़ साफ दिखती है।