Home मनोरंजन Karwa Chauth 2019: शादी से पहले भी ये व्रत रखती थीं गीता...

Karwa Chauth 2019: शादी से पहले भी ये व्रत रखती थीं गीता बसरा, साक्षात्कार में बताया खास कारण

30
0

करवाचौथ का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए काफी खास होता है। हिंदू मान्याताओं के अनुसार इस व्रत को रखने से पति की उम्र लंबी होती है और उनकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। हालांकि इस व्रत को केवल विवाहित ही नहीं बल्कि कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर पूरे विधि विधान के साथ इस व्रत को शादी से पहले रखा जाए तो मन के मुताबिक जीवनसाथी मिलता है।

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने भी करवाचौथ से जुड़ी कई बातें बताई हैं। एक समाचार वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही करवाचौथ का व्रत रखने का बहुत शौक था और इसी वजह से वह शादी से पहले भी इस व्रत को रखती थीं। साक्षात्कार में गीता ने बताया कि वह टेलिवीजन की अभिनेत्री या घर पर अपनी मां को जब भी इस व्रत को रखते देखती थीं, तो उनका भी इसे रखने का बहुत मन होता था।शादी से पहले व्रत रखना शुरू किया

इसी वजह से उन्होंने शादी से पहले ये व्रत रखना शुरू कर दिया था। उन्होंने शादी के बाद रखे पहले करवाचौथ के बारे में भी बात की। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि साल 2015 में 29 अक्टूबर को उनकी शादी हुई थी, और इसके अगले ही दिन यानी 30 अक्टूबर को करवाचौथ का व्रत रखा था।

इस बारे में बताते हुए गीता बसरा ने कहा, ‘मेरी शादी के अगले ही दिन करवाचौथ था, जिसके लिए मैं काफी उत्सुक थी। हम रात भर इसकी तैयारी करते रहे और सोए नहीं। मुझे मेरी पहली सरगी मिली और हमने साथ में पूजा की। यही वजह है कि मेरा पहला करवाचौथ मेरे लिए अब तक का सबसे स्पेशल करवाचौथ था।’

कैसे हुई हरभजन से मुलाकात?

गीता बसरा ने साक्षात्कार में ये भी बताया कि उनकी मुलाकात हरभजन से कैसे हुई थी। वह कहती हैं कि हरभजन ने उनकी फिल्म का पोस्टर देखा था, जिसमें वह उन्हें काफी पसंद आईं। फिर भज्जी ने उनके बारे में अपने साथी क्रिकेटर से पूछा। दोनों पहले अच्छे दोस्त बने और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। गीता कहती हैं कि उनकी बेटी हिनाया हीर के आने के बाद से उनपर और भज्जी पर काफी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। पहले जहां वह अपने मुताबिक जीते थे, वहीं अब अपनी बेटी के मुताबिक जी रहे हैं।

आयुष्मान खुराना के साथ काम करना चाहती हैं गीता

गीता ने साक्षात्कार में बताया कि उन्हें क्रिकेटरों में भज्जी के अलावा विराट कोहली काफी पसंद हैं। इस दौरान जब गीता से पूछा गया कि वह बॉलीवुड में किस अभिनेता के साथ काम करना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा कि वह आयुष्मान खुराना के साथ काम करना चाहेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी फिल्म और अभिनय दोनों ही उन्हें काफी पसंद हैं। वह कहती हैं कि किसी भी फिल्म को उसकी कास्ट के बजाए उसकी स्क्रिप्ट और विषय से ही आंका जाना चाहिए।