Home समाचार बजाज का ‘चेतक’ नए अवतार में आया सामने, जानें कीमत और खासियतें

बजाज का ‘चेतक’ नए अवतार में आया सामने, जानें कीमत और खासियतें

98
0

 भारत की दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आज अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘बजाज चेतक’ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को ‘चेतक चिक’ नाम दिया है. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी शामिल हुए. स्कूटर को पेश करने के लिए आयोजित इवेंट को ‘हमारा बजाज’ टैगलाइन दी गई थी.

आपको बता दें कि कंपनी के लिए यह स्कूटर काफी खास है, क्योंकि यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक ऑटो को दो कलर (गोल्डन और सफेद) में लॉन्च किया है. कार्यक्रम की शुरुआत में दर्शकों के सामने एक ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन दिखाई गई. नितिन गडकरी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बजाज ऑटो को बधाई दी. इसके साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में भारत को नंबर 1 हब बनाने की जरूरत है. यह मुश्किल हैं लेकिन असंभव नहीं है.

कीमत
बजाज चेतक की कीमत की अगर बात की जाए तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 60 हजार रुपए के आसपास होगी.

क्या है इसमें खास
चेतक में सेफ्टी के लिहाज से इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है. इसके साथ ही इसमें बैटरी की जानकारी के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है. चेतक के स्टाइल की बात की जाए तो इसका डिजाइन पुराने स्कूटर से कुछ-कुछ मिलता जुलता है. चौड़े फ्रंट ऐप्रन, कर्व साइड पैनल और बड़े रियर व्यू मिरर स्कूटर को दमदार लुक देते हैं.