Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : रमन के जन्मदिन के बहाने बीजेपी ने दिखाई एकता, प्रदेश...

छत्तीसगढ़ : रमन के जन्मदिन के बहाने बीजेपी ने दिखाई एकता, प्रदेश भर से नेता जुटे, बघेल और शाह ने ट्वीट कर दी बधाई…

60
0

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन के बहाने मंगलवार को बीजेपी ने एकता दिखाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, रामप्रताप सिंह, सच्चिदानंद उपासने, अनुराग सिंहदेव, नवीन मार्कण्डेय, सहित तमाम प्रमुख नेताओं ने मौलश्री विहार स्थित निवास पर पहुंचकर बधाई दी।

सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर रमन को जन्मदिन की बधाई दी और स्वस्थ जीवन की कामना की। बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने बीजेपी स्टार प्रचारकाें की सूची में नाम नहीं हाेने पर  रमन को अकेला छोड़ने का आरोप लगाया था। इसके बाद जन्मदिन के बहाने राजधानी के साथ-साथ प्रदेशभर से बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता जुटे।

सुबह से ही उनके निवास पर नेता-कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। रमन का जन्मदिन मनाने के लिए मदर टेरेसा वार्ड के छोटे बच्चे भी पहंुचे थे। इसके बाद शाम को बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की मौजूदगी में केक काटने के बाद वे राजनांदगांव के लिए रवाना हो गए। वहां भी समर्थकों ने शुभकामनाएं दीं।