Home राजनीति क्या अब देश में भाजपा के लिए एक और विपक्ष के लिए...

क्या अब देश में भाजपा के लिए एक और विपक्ष के लिए दूसरा निजाम है : आनंद शर्मा

87
0

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था के संकट को दूर करने के लिए कदम उठाने के बजाय राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस के एक अकॉउंटेंट के यहां आयकर विभाग की छापामारी की पृष्ठभूमि में पार्टी नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘यह सरकार प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है…जो देश लूटकर चले गए उनसे इस सरकार को कोई मतलब नहीं है.’ उन्होंने सवाल किया, ‘क्या अब देश में भाजपा के लिए एक और विपक्ष के लिए दूसरा निजाम है?’

आनंद शर्मा ने यह भी दावा किया कि भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत गंभीर है. उनका कहना था, ‘यह राष्ट्रीय चिंता का विषय है. निवेश टूट गया है, लोगों की नौकरियां जा रही हैं और पूंजी नहीं है.’ आनंद शर्मा ने दावा किया कि अगर सरकार के पास अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक करने के लिए कोई सोच और नीयत नहीं है तो आने वाले दिन देश के लिए और भी तकलीफदेह होंगे. उन्होंने कहा कि अगर वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर कोई चिंता है तो उन्हें इससे जुड़े सवालों का जवाब देना चाहिए.