Home समाचार इंग्लैंड की खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स ने आपसी में ही रचाई शादी, विश्व...

इंग्लैंड की खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स ने आपसी में ही रचाई शादी, विश्व कप के बाद से थी साथ

76
0

महिला क्रिकेटरों द्वारा आपस में शादी रचाने की बात अब आम बात सी होती जा रही है,. अभी तक क्रिकेट में खेलने वाली 10 से अधिक महिला क्रिकेटर समलैंगिक शादी कर चुकी है. वहीं अब लिस्ट में इंग्लैंड की दो महिला खूबसूरत क्रिकेटरों ने आपस में शादी रचाई है. यह दोनों महिला क्रिकेटर विश्व कप के बाद से ही एक साथ रह रही थी और बीते शुक्रवार को उन्होंने इस बात का ऐलान किया कि दोनों ने सगाई कर ली है.

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नताली साइवर और कैथरीन ब्रंट मौजूदा टीम की महत्वपूर्ण सदस्य है. इंग्लैंड ने 23 जुलाई 2017 को विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. इंग्लैंड के विश्व विजेता बनने वाले दिन ही इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ रहने का फैसला किया. उसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे से अगले साल नए साल के दिन इपने प्यार का इजहार किया.