Home समाचार रेलवे ने 10 साल के कबाड़ से कमाए करोड़ो की राशि, चौंक...

रेलवे ने 10 साल के कबाड़ से कमाए करोड़ो की राशि, चौंक जाएंगे आप

31
0

भारतीय रेलवे ने स्क्रैप बेचकर अपने खाते में एक बड़ी राशि जोड़ी है. रेलवे की तरफ से जारी हुए आरटीआई आवेदन के जवाब में जारी हुए ब्यौरे के अनुसार रेलवे ने 10 सालों का स्क्रैप बेचकर 35,073 करोड़ की आमदनी की है.पिछले दस सालों का स्क्रैप को लेकर जारी ब्यौरे में पता चला है कि बीते वर्ष 2009-10 से वर्ष 2018-19 की अवधि के बीच विभिन्न तरह के स्क्रैप को बेचकर रेलवे विभाग ने 35,073 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस स्क्रैप में वैगन्स और पटरी के कबाड़ भी शामिल हैं.

इस मामले पर सुराना का कहना है रेल पटरी के स्क्रैप से एक बात हो तय है कि वर्ष 2009-10 से 2013-14 के बीच पांच साल की अवधि की तुलना में वर्ष 2014-15 से 2018-2019 में रेल पटरी पर स्क्रैप कम निकला है. उन्होंने कहा कि इसे देखकर ये कहा जा सकता है कि पिछले पांच साल में रेल पटरी में कम बदलाव हुआ है. इसी के चलते इन वर्षों में स्क्रैप कम निकला है.