Home समाचार चंद्रयान ने चांद से ऐसी चीज़ भेजी है कि आप अपनी डीपी...

चंद्रयान ने चांद से ऐसी चीज़ भेजी है कि आप अपनी डीपी बदल लेंगे

89
0

चंद्रयान 2. चांद की ओर भेजा गया. विक्रम लैंडर की लैंडिंग फेल हो गयी. लेकिन चंद्रयान का ऑर्बिटर का काम जारी रहा. ऑर्बिटर चांद के चक्कर काट रहा है. डाटा जुटा रहा है, तस्वीरें खींच रहा है.

इस कड़ी में चंद्रयान ने गज़ब की चीज़ भेज दी है. चंद्रयान ने चांद की सतह की तस्वीरें भेज दी हैं. और इन तस्वीरों के बारे में कहा जा रहा है कि ये चांद की अब तक की सबसे साफ़ तस्वीरें हैं.

कहां की तस्वीर है?

बता दें कि चंद्रयान के ऑर्बिटर में Orbiter High Resolution Camera (OHRC) फिट है, जिसका काम तस्वीरें खींचना. अब इसरो ने OHRC से खींची गई तस्वीरें पिछले हफ्ते साझा कीं. ये तस्वीरें चांद के दक्षिणी ध्रुव बुगोलाव्स्की ई क्रेटर की हैं. ये 3 किलोमीटर गहरा है और इसका फैलाव 14 किलोमीटर के दायरे में है.

और तस्वीर में आप देख क्य्गा रहे हैं?

ये तस्वीरें 5 सितम्बर को ऑर्बिटर ने क्लिक की थी, और हाल फिलहाल हमारे बीच आई हैं.