Home समाचार CM भूपेश बघेल की सुरक्षा में होगी कटौती, काफिले में कम चलेंगी...

CM भूपेश बघेल की सुरक्षा में होगी कटौती, काफिले में कम चलेंगी गाड़ियां

43
0

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में कटौती होगी. सुरक्षा व्यवस्था में कटौती की पहल खुद सीएम भूपेश बघेल ने ही की है. सीएम की पहल पर अब उनके उनके कारकेड (काफिले) में कम गाड़ियां चलेंगी. वर्तमान में उनके कारकेड में 7 गाड़ियां चलती हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर तंज भी कसा है.

रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भेंट मुलाकात जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. सीएम भूपेश ने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तंज कसा. सीएम बघेल ने कहा कि मितव्यता से ही फ़िज़ूलख़र्च रोक सकते हैं. मैंने अपने कारकेड में कटौती की है, लेकिन पुराने लोग आज भी लम्बी कारकेट में हैं. मैं इस मामले में किसी को सलाह नहीं दे सकता, लेकिन ऐसे लोगों को ख़ुद ही सोचना चाहिए. बता दें कि भूपेश बघेल ने सीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद ही वीआईपी कल्चर को बंद करने की बात कही थी. इसके बाद अब सुरक्षा कम करने की बात सीएम भूपेश ने कही है.

मवेशियों की मौत पर कही ये बात सड़कों पर मवेशियों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया. सीएम बघेल ने क​हा कि सड़क पर मवेशी 15 साल के कुशासन का परिणाम हैं. 35 लाख आवारा पशु खुले में हैं. हमारी सरकार आते ही 2000 से ज्यादा गौठान बन चुके हैं. अब शहरी निकायों में गौठान बनाना भी हमारा लक्ष्य है. सालभर में हम इसका निदान कर देंगे. सीएम ने कहा कि वित्तीय अनुशासन से हमने कई काम किए हैं और आगे भी करेंगे.