Home समाचार शराब के नशे में तोड़ी दुर्गा की मूर्ति, पुलिस ने तीन बदमाशों...

शराब के नशे में तोड़ी दुर्गा की मूर्ति, पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा

120
0

पंडाल में लगी दुर्गा की मूर्ति से तोड़-फोड़ करने की घटना सामने आई है। इस घटना के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना अरूणाचल प्रदेश के दोईमुख की है।

खबर है कि शराब के नशे में धुत्त युवकों ने अरूणाचल प्रदेश के नंबर 2 दोईमुख पूजा मंडप में लगी दुर्गा की मूर्ति में तोड़-फोड़ की है। हालांकि आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बताया गया है शरारती युवक टाटा टियागो कार से आए जिसके नंबरों के आधार पर पुलिस ने जांच की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों से बयान दर्ज कर लिए हैं। आरोपियों की पहचान नबाम अछुमा, नबाम सोनम और ताना चांगरिआंग के रूप में की गई है। ये सभी आरोपी पापुम पेरे जिले के रहने वाले बताए गए हैं।

इस घटना को दुर्गा पूजा कमेटी का कहना है कि यह सांप्रदायिक घटना नहीं हैं। इससे पहले भी हम सभी समुदायों तथा जनजातियों के साथ मिलकर इस तरह के मेलों तथा त्योंहारो का आयोजन कर चुके हैं। लेकिन इस तरह की घटना कभी नहीं हुई। सभी लोगों की आस्था देवी दुर्गा में है। हमने पूजा के एक और छोटी मूर्ति की व्यवस्था कर ली है।