Home समाचार नई नौकरी की तलाश में, लोग कर बैठते हैं ये गलतियाँ

नई नौकरी की तलाश में, लोग कर बैठते हैं ये गलतियाँ

22
0

अगर आप नौकरी तलाश कर रहे हैं तो ये खास बाते आपके लिए बहुत महतापूर्ण हैं ।आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जैसे की आप जानते हैं देश में इस वक्त नौकरियों की स्थिति चिंताजनक हो गई है। और लोग बेरोजगार हो रहे हैं ऐसे में कोई भी जॉब इंटरव्यू देने से पहले अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके लिए इंटरव्यू पास करना आसान हो जाएगा और नौकरी हाथ में होगी।

नौकरी तलाश करने का सही जरिए का इस्तेमाल करें

एक अच्छी या सही नौकरी पाने के लिए सबसे पहले नौकरी ढूंढने का आपका जरिया सही होना अति आवश्क है । अगर आप किसी कंपनियों को गैर-पेशेवर तरीके से मेल भेजेंगे या इंटरनेट पर जॉब वैकेंसी ढूंढते रहेंगे तो आपको जॉब मिलने की संभावनाएं बहुत कम हो जाएंगी। कोई नौकरी ढूंढने के लिए नेटवर्किंग सबसे अच्छा जरिया हैं । लेकिन यह तब शुरू नहीं होनी चाहिए जब आपने नौकरी खो दी हो, बल्कि पहले से ही आपको जॉब ढूंढती रहनी चाहिए। कई कंपनियों में रेफरल का फायदा मिलता है। इ साथ ही जॉब रिक्रूटर्स और हाइरिंग मैनेजर्स के टच में रहने से भी आपको फायदा मिलेगा।