Home मनोरंजन पूरा दम लगाकर भी मैं इस एक्टर की बराबरी नहीं कर पाया,...

पूरा दम लगाकर भी मैं इस एक्टर की बराबरी नहीं कर पाया, कमाल का है ये लड़का : ऋतिक रोशन

98
0

ऋतिक रोशन का दीवाना तो सारा देश है, पर क्या आप जानते हैं कि ऋतिक किस एक्टर के दीवाने हैं? आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं। हाल ही में ऋतिक ने ‘पिंकविला’ को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होनें काफी राज़ों से पर्दा उठाया। ऋतिक ने बताया कि ‘सुपर 30’ करने के बाद वह बहुत आलसी हो गए थे।

परंतु वह एक फुर्तीले इंसान हैं और उन्हें ज़्यादा देर ऐसी हालत में रहना पसंद नहीं है। इसीलिए उन्होनें एक्शन फिल्म ‘वॉर’ करने का फैसला किया। क्योंकि यह फिल्म उन्हें फिर से फॉर्म में ला सकती थी। परंतु ऋतिक ने निर्देशक सिद्धार्थ और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के सामने एक मांग रख डाली। ऋतिक की मांग थी कि वह ये फिल्म तभी करेंगे जब उनके साथ टाइगर श्रॉफ को फिल्म में कास्ट किया जाएगा।

उनकी इच्छा पूरी हुई और ऋतिक को टाइगर का साथ मिल गया। टाइगर की तारीफ करते हुए ऋतिक ने कहा-‘वो मुझे बहुत प्रेरणा देता है, मुझे टाइगर की बराबरी करने के लिए अपना पूरा दम लगाना पड़ा पर फिर भी मैं उससे पीछे रह गया, वह सच में कमाल का लड़का है। टाइगर आने वाले 50 सालों तक यहीं है, उसे कोई हाथ नहीं लगा सकता’।

दरअसल टाइगर भी बचपन से ऋतिक के फैन रहे हैं और अब ऋतिक टाइगर के फैन बन गए हैं, वह एक दूसरे को प्रेरणा दे रहे हैं जो काफी अच्छी बात है। बता दें कि टाइगर और ऋतिक की फिल्म वॉर में बहुत खतरनाक एक्शन सीन्स हैं जो 7 अलग-अलग देशों के 15 शहरों में फिल्माए गए हैं, एक सीन ‘आर्कटिक सर्किल’ में दुनिया की सबसे बड़ी ‘कार्गो आइस ब्रेकर शिप’ में फिल्माया गया है।

फिल्म में लीड अभिनेत्री के रूप में वाणी कपूर हैं