Home समाचार VIDEO : शादी के 7 महीने बाद वायरल हुआ आकाश अंबानी-श्लोका का...

VIDEO : शादी के 7 महीने बाद वायरल हुआ आकाश अंबानी-श्लोका का लिप लॉक वीडियो

59
0

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और हीरा कारोबारी रसैल मेहता की छोटी बेटी श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च 2019 को हुई थी।

शादी के सात महीने बाद आकाश अंबानी और पत्नी श्लोका मेहता के लिप लॉक का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो श्लोका मेहता और आकाश अंबानी के शादी वाले दिन की ही है।

वीडियो में दिख रहा है कि आकाश-श्लोका रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहे हैं, तभी पीछे से लोग चिल्लाते हैं, We wnat Kiss। इस पर आकाश रोमांटिक अंदाज में श्लोका को किस करते हैं।

इसके बाद श्लोका मुस्कुराती रह जाती हैं। वहीं आकाश आगे बढ़कर दोस्तों के बीच जाते हैं और श्लोका भी उनके पीछे-पीछे जाती हैं। शादी के वक्त अंबानी फैमिली के फंक्शन के कई वीडियो वायरल हुए थे।