Home मनोरंजन VIDEO : अक्षय कुमार बोले, ‘एक चुम्‍मा तो बनता है’, रिलीज हुआ...

VIDEO : अक्षय कुमार बोले, ‘एक चुम्‍मा तो बनता है’, रिलीज हुआ Housefull 4 का पहला गाना

57
0

अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देखमुख स्‍टारर फिल्‍म ‘हाउसफुल 4’ का पहला गाना ‘एक चुम्‍मा’ रिलीज हो गया है. इस गाने में फिल्‍म की पूरी स्‍टार कास्‍ट यानी अक्षय, बॉबी और रितेश के साथ ही उनकी हीरोइनें कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं. अरेबिक म्‍यूजिक के अंदाज को लेते हुए इस फिल्‍म का यह मजेदार गाना रिलीज किया गया है.

इस गाने को लिखा है समीर अंजान ने जबकि म्‍यूजिक दिया है सुहैल सेन ने. ‘एक चुम्‍मा’ को गाया है सुहैल सेन, अल्तमश फरीदी और ज्‍योतिका तंगरी ने. गाने में अक्षय, बॉबी और रितेश, तीनों हीरोइनों को गुंडों से बचाने की एवज में एक चुम्‍मा मांगते नजर आ रहे हैं. अब ‘हाउसफुल 4’ जैसी मसाला कॉमेडी फिल्‍म में बॉलीवुड अंदाज का ये मसाला स्‍टाइल गाना तो बनता है. आप भी देखिए ये गाना.

बता दें कि ‘हाउसफुल 4’ 25 अक्‍टूबर को रिलीज होने जा रही है. ‘हाउसफुल 4’ साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है. ‘हाउसफुल 4’ एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फिल्म है, जहां फिल्‍म की कहानी 600 साल का सफर तय करेगी.