Home समाचार प्रिंयका गांधी ने शेयर किया शक्ति श्लोक, बोलीं- दादी इंदिरा ने सिखाया...

प्रिंयका गांधी ने शेयर किया शक्ति श्लोक, बोलीं- दादी इंदिरा ने सिखाया था

15
0

आज से 9 दिन चलने वाले नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो रही है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित कई हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी है। इस अवसर पर प्रियंका गांधी ने भी देश वासियों को बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते समय शक्ति श्लोक शेयर कर लिखा कि ये श्लोक उन्हें दादी इंदिरा ने सिखाया था जो कि उन्हें आज तक याद है।

‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः’ इस शक्ति श्लोक को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा कि ‘जब मैं 11 साल की थी तो मेरी दादीजी ने मुझे यह श्लोक सिखाया था। आज नवरात्रि के पावन अवसर पर आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।’