Home मनोरंजन ‘लाल कप्तान’ में सोनाक्षी सिन्हा के लुक का हुआ खुलासा

‘लाल कप्तान’ में सोनाक्षी सिन्हा के लुक का हुआ खुलासा

24
0

सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘लाल कप्तान’ में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली है, लेकिन फिल्म में उनका लुक कैसा है इस बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं थी। फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को सोनाक्षी के फर्स्ट लुक का अनावरण किया। इसके निर्देशक नवदीप सिंह का कहना है कि फिल्म में सोनाक्षी के किरदार की अपनी एक खास जगह है।

फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर में सोनाक्षी का आधा चेहरा एक निकब से ढ़का हुआ है।

सोनाक्षी के किरदार के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सिंह ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण किरदार है। यह एक स्पेशल अपीरियंस है, लेकिन बहुत जरूरी है। इस वक्त मैं इस बारे में जितना हो सके कम ही खुलासा करूंगा, लेकिन मैं इतना कहूंगा कि यह फिल्म में ग्लैमर जोड़ेगा। वह एक सुपर स्मार्ट, सहजता से तालमेल बैठाने वाली और एक बेहतरीन अदाकारा हैं और वह पूरी तरह से प्रोफेश्नल हैं।”

‘लाल कप्तान’ में सैफ एक नागा साधु के किरदार में नजर आएंगे। इरॉस इंटरनेशनल और आनंद एल राय के कलर येलो प्रोड्क्शन्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।