Home समाचार महिला पुलिस अफसर ने कैंसर रोगियों के लिए दान किए अपने बाल

महिला पुलिस अफसर ने कैंसर रोगियों के लिए दान किए अपने बाल

18
0

केरल के त्रिसूर जिले की एक पुलिस अफसर अपर्णा लवकुमार ने कैंसर मरीजों को विग बनाने के लिए बाल कटवा दिए।

इस काम के लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। अपर्णा का कहना है कि मैंने बहुत ही छोटा काम किया है। मैं इतनी तारीफ की हकदार नहीं हूं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारअपर्णा ने कहा कि मैंने जो किया वो कोई बड़ी बात नहीं है, मेरे बाल एक दो साल में वापस आ जाएंगे। मेरे लिए वे लोग वास्तव में हीरो हैं, जो जरूरतमंदों को अपना अंग दान करते हैं। सूरत में क्या रखा है, आपका काम उससे ज्यादा मायने रखता है।