Home समाचार कार्यकर्ता दे रहे सफाई, मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी से ग्रामीणों में आक्रोश

कार्यकर्ता दे रहे सफाई, मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी से ग्रामीणों में आक्रोश

98
0

 सीतापुर जनपद क्षेत्र के प्राथमिक व मिडिल स्कूल रायकेरा का मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी व गुणवत्ताहीन होने के कारण बुधवार  को आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय पहुंचे। और भोजन में स्तेमाल कर रहे चीजो की जाच की ….इन दोनों  विद्यालय में रायकेरा के चाँद महिला स्व सहायता समूह द्वारा  मध्याह्न भोजन के लिए सामान सप्लाई किया जाता है |

  ग्रामीणों का आरोप है की प्राथमिक व मिडिल स्कूल रायकेरा  में मध्यान्ह भोजन बनाने में बेहद घटिया तेल  इस्तेमाल किया  जाता है ,जिसके स्तेमाल से तैयार भोजन के खाने से बच्चे बीमार हो जा रहे है | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती  दुर्गावती कुशवाहा के द्वारा मध्यान भोजन में गुणवत्ताहीन एवं जहरीले तेल मिलावट के साथ उपयोग में लाया जा रहा था जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा मौके पर किया गया.

शासकीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन लागू इसलिए किया गया है ताकि विद्यार्थियों को अच्छा पौष्टिक भोजन मिल सके.लेकिन पैसे के लालची लोगो ने शिक्षा के मंदिर को कमाई का अड्डा बना लिया है पैसे कमाने की लालच में छोटे और मासूमो के खाने में जहर परोस रहे है |

वही शिक्षिका सीता जांगड़े ने बताया की  चांद समूह के द्वारा भोजन बनाने की समाग्री  सप्लाई की जाती है इनके द्वारा काफी घटिया और हल्के तेल का सप्लाई कर रहे है जिसका सेम्पल उच्चअधिकारियो को बेजा गया है और इस तेल का प्रयोग करने से मना भी किया गया है |