Home समाचार नवरात्रा मेले के दौरान आमेर में पर्यटकों के लिए हाथी सवारी बन्द...

नवरात्रा मेले के दौरान आमेर में पर्यटकों के लिए हाथी सवारी बन्द रहेगी

19
0

नवरात्रा मेले के दौरान आमेर में पर्यटकों के लिए हाथी सवारी बन्द रहेगी। शिलामाता मन्दिर, जलेब चौक, आमेर में शारदीय नवरात्रा मेले की व्यवस्थाओं, दर्शनार्थियों की भीड़ एवं पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए हाथी सवारी तथा रात्रिकालीन पर्यटन 28 सितम्बर से 08 अक्टूबर, 2019 तक पर्यटकों के लिए पूर्णतया बन्द रहेगा।

राजकीय संग्रहालय व महल आमेर के अधीक्षक ने बताया कि शारदीय नवरात्रा 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर, 2019 तक के लिए पर्यटकों की सुविधा के लिए दो स्थानों पर महल प्रवेश के लिये बुकिंग व्यवस्था सिंहपोल एवं त्रिपोलिया गेट पर की गई है। त्रिपोलिया गेट से पर्यटकों की निकासी व्यवस्था रहेगी।