Home मनोरंजन अब आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ भी शामिल हुई इस क्लब...

अब आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ भी शामिल हुई इस क्लब में

67
0

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल भी 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने रिलीज होने के 11वें दिन 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर ये आंकड़ा पार करने वाली ड्रीम गर्ल 12वीं फिल्म बन गई है।

फिल्म ड्रीम गर्ल का 11 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 101.40 करोड़ हो गया। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने सोमवार को 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही ड्रीम गर्ल 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली आयुष्मान खुराना की दूसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले बधाई हो ने इस आंकड़े को पार किया था।

इससे पहले इस साल छिछोरे, दे दे प्यार दे, गली बॉय, सुपर 30, साहो (हिंदी), केसरी, टोटल धमाल, मिशन मंगल, भारत, उरी द सर्जीकल स्ट्राइक और कबीर सिंह ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था।