Home छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय क्रेता- विक्रेता सम्मेलन का आज CM भूपेश करेंगे उद्घाटन

अंतरराष्ट्रीय क्रेता- विक्रेता सम्मेलन का आज CM भूपेश करेंगे उद्घाटन

15
0

राजधानी रायपुर में शुक्रवार से अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन शुरू होगा। जापान, पोलैंड, जर्मनी, सिंगापुर सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल। जीई रोड स्थित एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम का सुबह साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उद्धाटन करेंगे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चैबे और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार उपस्थित रहेंगे। आयोजन 22 सितंबर तक चलेगा।

कृषि उपज, वनोपज, हैंडलूम और कोसा की होगी मार्केटिंग

छत्तीसगढ़ के कृषि उपज, वनोपज, हैंडलूम, कोसा इत्यादि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन-विक्रय को बढ़ावा देने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में उपलब्ध विशेष गुणों से भरपूर फसलों अनाज, दलहन, तिलहन, वनोपज और साग-सब्जी इत्यादि उत्पादों की ब्रांडिंग की जाएगी।

देश- विदेश से आएंगे क्रेता

इस सम्मेलन में 19 देशों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगभग 62 क्रेता, देश के अन्य प्रदेशों से लगभग 60 क्रेताओं और प्रदेश से लगभग 120 विक्रेताओं के भाग लेने की संभावना है। सम्मेलन 22 सितंबर को आम जनता के लिए प्रदर्शनी के अवलोकन तथा क्रय-विक्रय के लिए खुला रहेगा।