Home समाचार यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को SIT ने किया गिरफ्तार

यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को SIT ने किया गिरफ्तार

22
0

यौन शोषण के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने चिन्मयानंद को शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया है. एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आश्रम से गिरफ्तार किया है.

चिन्मयानंद को चौक कोतवाली लाया गया उसके बाद पुलिस लाइन ले जाया गया. जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नहीं कर रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के कॉलेज में एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल किया था जिसमें उसने चिन्मयानंद पर आरोप लगाया था कि उसने उसकी और कई अन्य लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है.

इसके साथ ही उसने अपने और अपने परिवार की जान का खतरा बताया था. विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था.