Home अंतराष्ट्रीय इस शख्स ने अपने शरीर के हर हिस्से पर बनवा लिए हैं...

इस शख्स ने अपने शरीर के हर हिस्से पर बनवा लिए हैं टैटू, अब तक इन पर खर्च कर चुका है 27 लाख रुपए

20
0

क्रिस डैलजेल नाम का ये 33 वर्षीय युवक अपने शौक पर 27 लाख रूपए खर्च कर चुका है. पैसे से सैफ का काम करने वाला ये युवक दो बच्चों का पिता है, जिसे अजीब दिखने का शौक है. क्रिस ने खुद को अजीब दिखने के लिए शरीर पर टैटू ही टैटू बना रखें है. क्रिस की उम्र जब 16 साल की थी, तभी से इन्होंने शरीर पर टैटू बनाना शुरू कर दिया था. अब तक ये अपने शरीर पर 600 टेटू बनवा चुके है.

क्रिस को टैटू बनाने का इस कदर नशा लगा है कि वो शरीर का कोई भी हिस्सा बिना टेटू नहीं छोड़ना चाहते. कृष की इच्छा है कि उनके शरीर का हर इंच टैटू से छुप जाना चाहिए. क्रिस अपने प्राइवेट पार्ट और तलवों पर भी टैटू बनवाना चाहते हैं. अभी क्रिष ने एक और टेटू बनवाने के लिए उन्होंने अगले हफ्ते तक की अपॉइंटमेंट ली है.

क्रिस ने बताया कि जब वो अपने शरीर पर टैटू बनवाते हैं तो उन्हें काफी दर्द सहना पड़ता है. एक बार जब उन्होंने अपनी पलकों पर टैटू बनवाया था तो असहनीय दर्द हुआ और वो तीन दिन तक अंधे भी हो गए थे. क्रिस का मानना है कि इसके प्रति लोगों की क्या राय है, उससे उन्हें कोई मतलब नहीं है. उन्हें उन्हें बस टैटू बनाना अच्छा लगता है और टैटू बनवाने से होने वाला दर्द भी रोमांचित करता है.

मिरर यूके को दिए गए इंटरव्यू में क्रिस ने बताया कि जब भी वो किसी से मिलते हैं तो लोग अलग-अलग रिएक्शन देते हैं. कुछ लोग तो उन्हें देख कर डर जाते हैं, तो काफी लोग इसे पसंद भी करते हैं. क्रिस ने बताया कि मुझे अचरज होता है जब लोग मुझे देख कर डर जाते हैं. अगर मेरे शरीर पर टैटू बने हैं तो इसका यह मतलब तो नही की मैं कोई खतरनाक इंसान हूं.

क्रिस ने बताया कि जब वो टैटू बनवाते हैं तो उन्हें कई कई दिन का समय लग जाता है. जब उन्होंने अपने चेहरे पर टैटू बनावाया तो 48 घंटे, दोनों हाथों पर बनवाया था 120 घंटे और बाएं पैर पर बनाया था 160 घंटे लगे थे.

क्रिस ने बताया कि यह टैटू उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है. एक बार जब उनकी बेटी बीमार हो गई थी तो इन्ही टैटूज ने क्रिस को सहारा दिया था. कृष कहते हैं कि अगर आप दुनिया में अलग दिखना चाहते हो तो किसी भी आसान तरीके से दिख सकते हो.