Home अंतराष्ट्रीय यहां समुद्र किनारे मिली डायनासोर जैसी दिखने वाली मछली, देखने को लोगों...

यहां समुद्र किनारे मिली डायनासोर जैसी दिखने वाली मछली, देखने को लोगों का लग गया हुजूम

28
0

दुनिया करोड़ों तरह के जीव जंतु रहते हैं. जो कई बार इंसानों की नजर में भी आ जाते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है. नॉर्वे में जहां डायनासोर जैसी दिखने वाली मछली दिखाई दी. इस मछली को देखने को लोगों का हुजूम लग गया. दरअसल, नॉर्वे में समुद्र किनाने 19 साल के एक युवक को अजीब सी दिखने वाली मछली मिली. जैसे ही उसने मछली को देखा वह हैरान रह गया. इस मछली की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

ऑस्कर नाम का ये युवक को नॉर्डिक सी एंगलिंग कंपनी में एक गाइड के तौर पर काम करता है. ऑस्कर ब्लू हैलिबट मछली की तलाश में समुद्र में उतरे थे. इसी दौरान उन्हें समुद्र किनारे पड़ी की अजीब सी चीज पर पड़ी. जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वह खुद हैरान रह गए. उसके बाद उन्होंने उस मछली को बाहर निकाल लिया.

View image on Twitter

फोटो में देखा जा सकता है कि मछली की बहुत ही लंबी एक पूंछ है और आंखें भी बहुत बड़ी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर ने बताया कि ये मछली देखने में किसी डायनासोर की तरह लगती है. उसने आज तक इससे पहले ऐसी कोई मछली नहीं देखी.