Home अंतराष्ट्रीय अपने आपको डॉगी समझता है ये बछड़ा, बचपन से ही करता है...

अपने आपको डॉगी समझता है ये बछड़ा, बचपन से ही करता है कुत्तों की तरह भौकनें की कोशिश, हरकतें भी हैं वैसी ही

33
0

आज तक आपने कई बार सुना होगा कि जानवर पागल होकर मारकाट मचा देते हैं, अन्यथा वो कुछ ऐसी हरकतें करते हैं जिनके बाद वो सुर्खियों में आ जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं, जिसमे एक बछड़ा अपने आपको कुत्ता समझता है. अमेरिका के टैक्सास में रहने वाला यह बछड़ा अपनी हर हरकत कुतो जैसी करता है. इस बछड़े का जन्म टैक्सास में आए हरिकेन तूफान के दौरान हुआ था. जब गाय इसे जन्म दे रही थी तो चारों तरफ तूफान का मंजर था. ऐसे में एक फैमिली ने इसे असहाय समझ कर अपना लिया और इसे घर ले आए.

इस को घर लाने वाली कैन्टन फैमिली के पास पहले से ही 8 कुत्ते थे. ऐसे में इस बछड़े को रखना उनके लिए बड़ा मुश्किल हो रहा था .पर जैसे तैसे करके इस परिवार ने कुत्तों के साथ इस बछड़ों को भी रखना शुरू कर दिया. शुरुआत में जब इस बछड़े को कुतो के साथ रखा गया तो कुत्ते काफी हैरान थे. लेकिन बाद में धीरे-धीरे सभी कुत्ते इसके दोस्त बन गए और अपनी प्रजाति का ही समझने लगे.

टैमी केन्टन और उनके पति का कहना है कि उन्होंने जब इसे अपनाया था तो यह बहुत छोटा और कमजोर था. हम इसे आसानी से गोद में उठा सकते थे. 8 हफ्ते देखभाल करने पर ये बछड़ा मोटा तगड़ा हो गया. पर इस बछड़े की परवरिश कुतो के साथ हुई थी. ऐसे में यह बछड़ा खुद को कुत्ता समझ के कुतो जैसी हरकते करने लगा.

खुद को समझता है डॉग

इस बछड़े का नाम हार्वी रखा गया है. हार्वी पूरे दिन कुत्तों के साथ रहता है. ऐसे में यह खुद को कुत्ता ही समझने लगा है. यह कुत्तों के साथ खेलता है, खाना खाता है, यहां तक कि वो उनके साथ सो भी जाता है. हार्वी कुत्ते जो हरकत करते हैं उन्हें की कॉपी करता है . केंटन फैमिली ने ट्विटर पर हार्वी की फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.