Home मनोरंजन इस तस्वीर के चलते ट्रोल हुईं सुहाना खान, जानें क्या है वजह?

इस तस्वीर के चलते ट्रोल हुईं सुहाना खान, जानें क्या है वजह?

67
0

अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर वह सुर्खियों में बनी ही रहती हैं जिसका पूरा ‘श्रेय’ उनकी वायरल तस्वीरों और वीडियो को जाता है. हाल ही में सुहाना की एक और तस्वीर सामने आई जिसमें वे ब्लू ड्रेस में कूल तो लग रही हैं, लेकिन कुछ लोगों ने यह कहते हुए उन पर हमला बोल दिया कि वे बिल्कुल अपने पिता की तरह दिख रही हैं.

इन ट्रोलर्स का कहना है कि इन तस्वीर में सुहाना अपने पिता शाहरुख की जुड़वां लग रही हैं. इस तस्वीर में सुहाना मुस्कुराते हुए शायद किसी डांस स्टेप को करती नजर आ रही हैं जिस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं.

एक ने लिखा, “विग के साथ शाहरुख.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पूरी आदमी लग रही है, लड़कियों जैसी दिख ही नहीं रही है.”

एक ने यह लिखा, “डरावना..लेडी एसआरके..कोई मुझे बताए कि यह यहां है क्यों.” किसी ने लिखा, “वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिख रही है.”

सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. अपनी बॉलीवुड एंट्री से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इस वजह से सुहाना कॉलेज के हर प्ले में हमेशा शामिल रहती हैं और अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हैं.