Home अंतराष्ट्रीय यहां है दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन, अंदर जाने से डरते है...

यहां है दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन, अंदर जाने से डरते है लोग

19
0

ये दुनिया बहुत अजीब है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है उसे देखकर होश उड़ जायेंगे। आपने जहरीले जानवर के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन हम बात करने जा रहे हैं जहरीले पेड़-पौधों की. पेड़ पौधे भी जहरीले हो सकते हैं इसकी जानकारी नहीं होगी। पेड़-पौधों की कई प्रजातियां ऐसी हैं, जो जहरीली हैं।

सबसे जहरीला गार्डन:

जहरीले पेड़ पौधों से लोग दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जहां इन जहरीले पेड़-पौधों का गार्डन बना हुआ है। आज हम आपको नेचर के उन खतरनाक और जानलेवा पेड़-पौधों से भरे बगीचे के बारे में बता रहे हैं। इस गार्डेन में रहने वाले कीड़े-मकौड़े भी जहरीले हैं। जहरीले पेड़ पौधों से भरे इस गार्डन का नाम ‘Alnwick Poison Garden’ है और ये इंग्लैंड के नॉथमबेरलैंड में मौजूद है।

जान ले सकता ये बग़ीचा:

नॉथमबेरलैंड की रानी ने इसे साल 1750 में बनवाया था। वो इस गार्डन को यादगार और सबसे अलग बनाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने इसे जहरीला गार्डन बनाने का फैसला किया। ऐसा करने के पीछे रानी का एक ही मकसद था कि लोगों को इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि अगर पेड़-पौधों को औषधि के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।