Home जानिए 19 सालों से अपनी नाक से खुद का यूरिन पीता आ रहा...

19 सालों से अपनी नाक से खुद का यूरिन पीता आ रहा है ये शख्स, बताया क्यों करता है ऐसा

23
0

आज तक हमने यह सुना है कि लोग स्वस्थ रहने के लिए गाय के मूत्र का सेवन करते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा व्यक्ति सामने आया है जो अपनी नाक से खुद की पेशाब पीता है। वह व्यक्ति यह मानता है कि ऐसा करने से वह स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त रहता है।

19 साल से Sam Cohen नाम का यह व्यक्ति नाक से अपनी शराब पीता आ रहा है। उसका यह मानना है कि इसके कारण ही मुझे कोई बीमारी नहीं हुई। मुझे सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियां भी नहीं होती है। मेरी सेक्स लाइफ भी काफी बेहतर हुई है। ब्रिटेन के रहने वाले Sam Cohen एक योगा टीचर हैं। वह अपने साथ एक कप यूरीन हमेशा साथ रखते हैं।

Sam Cohen लोगों को यह सलाह देते हैं कि यदि आप नाक से यूरीन पिएंगे तो आपको जीवन में कभी भी सर्दी-जुकाम नहीं होगा। शुरुआत में जब आप इसकी शुरुआत करेंगे तो लगेगा कि आप डूब रहे हैं। लेकिन कुछ समय बाद आपको इसकी आदत हो जाएगी।

जब मैं 22 साल का था तब मैंने अपनी नाक से यूरिन पीना शुरु कर दिया था। उस वक्त मैं काफी सुस्त-सुस्त रहता था ।लेकिन मैंने इसके बाद खुद में बदलाव महसूस किया। मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो गया और अब भी काफी जवान हूं।

मैं 1 दिन में 10 से 20 बार ये करता हूं। मैं अपने साथ एक कप यूरीन हमेशा साथ रखता हूं। हवाई यात्रा के दौरान भी मैं अपनी नाक से यूरिन पीता हूं। मुझे यह लगता है कि मैं ऐसा करने वाला पहला शख्स हूं।

कभी-कभी मैं अपने मुंह से भी पेशाब पी लेता हूं। मेरे कुछ दोस्त भी ऐसा करते हैं। Sam Cohen अपनी नाक से पेशाब के अलावा पानी, शराब और जूस भी पीते हैं। ऐसा करने से उनको कई तरह के फायदे होते हैं। वे बताते हैं कि इससे आपको काफी आराम मिलता है। नाक से सांस लेने में दिक्कत नहीं होती। भूख भी अच्छी लगती है और पाचन सही हो जाता है।

ज्यादातर डॉक्टरों ने मुझे सलाह दी कि आपके लिए यह करना बहुत ही नुकसानदायक है।