Home जानिए अनसुलझा रहस्य : आखिर क्यों हर साल इसी किले पर गिरती है...

अनसुलझा रहस्य : आखिर क्यों हर साल इसी किले पर गिरती है बिजली

15
0

आज भी दुनिया में ऐसे कई रहस्य है जो कि वास्तव में आज भी पूरी दुनिया के लिए रहस्य बने हुए हैं । आज हम आपको कुछ ऐसे ही रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको जानकर आप भी चौंक जाएंगे । हम बात कर रहे हैं 200 साल पुराने किले की जो कि रांची से 18 किलोमीटर की दूरी पर पिठौरिया गांव में स्थित हैं । 100 कमरों वाला यह किला अब खंडहर में तब्दील हो चुका हैं क्योंकि हर साल इस किले पर बिजली गिरती हैं । लेकिन हर साल इसी किले पर क्यों बिजली गिरती इसके बारे में आजतक कोई भी पता नहीं लगा पाया ।

बताया जा रहा है कि, इस किले को राजा जगतपाल सिंह के किले के नाम से जाना जाता है । गांव वालों के मुताबिक, इस किले पर हर साल बिजली एक क्रांतिकारी द्वारा राजा जगतपाल सिंह को दिए गए श्राप के कारण गिरती है । वैसे तो आसमानी बिजली का गिरना एक प्राकृतिक घटना है, लेकिन एक ही जगह पर सालों से बिजली का गिरना लोगों को जरूर सोचने पर मजबूर कर रहा है । कहा जाता है कि साल 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में राजा जगतपाल सिंह ने अंग्रजों की मदद की, वो क्रांतिकारियों से जुड़ी हर खबर अंग्रेजों तक पहुंचाते थे । जिसके बाद एक क्रांतिकारी जिसका नाम विश्वनाथ शाहदेव था उसने राजा को श्राप दे दिया ।​ जिसके कारण ही इस किले पर हर साल बिजली गिरती है । हालांकि, वैज्ञानिक इस बात को नहीं मानते हैं ।