Home समाचार जन्मदिन मुबारकः रेस से लेकर बाजीगर तक इन फिल्मों को रिजेक्ट कर...

जन्मदिन मुबारकः रेस से लेकर बाजीगर तक इन फिल्मों को रिजेक्ट कर खिलाड़ी बने अक्षय कुमार

20
0

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है।जी हां 52 साल के हुए अक्षय कुमार ने साल 1987 में महेश भट्ट की फिल्म आज से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।हालांकि इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक छोटा सा किरदार प्ले किया था।वही साल 1991 में अक्षय कुमार ने सौगंध से अपने करियर के लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था।अक्षय कुमार बॉलीवुड के मेहनती कलाकारों में से माने जाते है।जिन्होनें साल 1994 में अपनी 11 फिल्में दी थी।इसके अलावा हर साल अक्षय कुमार की 3 से 4 फिल्में रिलीज हो ही जाती है जो कि बॉलीवुड गलियारो में धमाल मचाती है।आज अक्षय कुमार के जन्मदिन पर हम बात कर रहे है उनकी उन फिल्मों के बारे में जिसमें से अक्षय कुमार को बाहर का रास्ता दिखाया गया था।जी हां बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को भी फिल्मों से रिजेक्ट होने का अऩुभव है तो आइए जानते है उन फिल्मों के बारे मेः

बाजीगर – ये फिल्म शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है आपको बता दें इस फिल्म के लिए शाहरुख कभी भी पहली पसंद नही थे।फिल्म को पहले सलमान को ऑफर किया गया था तो वही इसके बाद फिल्म के लिए अक्षय कुमार को चुना गया था।लेकिन नेगेटिव किरदार नहीं निभाने के चलते अक्षय ने फिल्म से इंकारर कर दिया बाद में शाहरुख इस फिल्म से सुपरस्टार बन गये।

रेस- बॉलीवुड के सबसे हिट सीरिज में शामिल सैफ अली खान की रेस से भले ही सैफ की किस्मत चमकी हो।लेकिन बता दें डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने इस फिल्म के लिए पहले अक्षय कुमार को साइन किया था।लेकिन कुछ दिनों के बाद ही अक्षय कुमार ने फिल्म करने से इंकार कर दिया था जिसका कारण आज कत किसी को नहीं पता चला है।

भाग मिल्खा भाग- बॉलीवुड के मशहूर फरहान अख्तर की इस फिल्म ने काफी कमाल किया था।फिल्म में मिल्खा का किरदार पहले अक्षय को ऑफऱ किया गया था।फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड और बेस्ट एक्टर के साथ बेस्ट डायरेक्ट का अवॉर्ड अपने नाम किया था।लेकिन अक्षय कुमार ने फिल्म करने से इंकार कर दिया था।जिसका कारण तो सिर्फ वही जानते है।

रेड्डी- सलमान खान की सुपरडुपर हिट इस फिल्म में सलमान खान का गाना कैरेक्टर ठीला पहले अक्षय की साल 2010 में आई फिल्म खट्टा मीठा में फिल्माया जाना था।लेकिन अक्षय ने फिल्म के इस गाने से इंकार कर दिया बाद में सलमान खान इस गाने में पूरी तरह से छा गये।बाद में अक्षय कुमार इसके लिए अफसोस करते रह गये।