Home अंतराष्ट्रीय बहुत नौटंकीबाज़ है ये कुत्ता, वीडियो में कर रहा है बेहोश होने...

बहुत नौटंकीबाज़ है ये कुत्ता, वीडियो में कर रहा है बेहोश होने की एक्टिंग

22
0

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए पुरस्कार जाता है इस कुत्ते (Dog) को… जब इस कुत्ता का मालिक (Owner) इसके नाखून को काटने की कोशिश की तो ये बेहोश होने का नाटक करने लगा. इस कुत्ते का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये नौटंकीबाज़ पिटबुल कुत्ता गजब का स्टंट करते हुए दिख रहा है. ऐसा वो तब करने लगा जब उसकी मालिक ने उसके नाखून को काटने के लिए नेलकटर को बाहर निकाला. वीडियो में कुत्ते को उसके मालिक की अनदेखी करते हुए दिखाई दे रहा है. जैसे ही उसकी मालिक उसके पंजे के पास नेलकटर ले जाती है, कुत्ता, नौटंकी करते हुए धिरे से पीछे की ओर गिरता है. उसकी आंखें खुली हैं और उसके पैर ऊपर हैं.

इस वीडियो को तीन दिन पहले ‘रेड्डिट’ ब्लॉग पर पोस्ट किया गया था और फिर इसे ट्विटर पर शेयर किया गया, जहां इसे लोगों ने 5.9 मिलियन बार देखा.