Home मनोरंजन नानी बनने वाली हैं रवीना टंडन, देखिए बेटी की गोदभराई में कैसे...

नानी बनने वाली हैं रवीना टंडन, देखिए बेटी की गोदभराई में कैसे आईं नजर

25
0

44 वर्षीय अभिनेत्री रवीना टंडन जल्द ही नानी बनने वाली हैं क्योंकि उनकी बड़ी बेटी छाया प्रेग्नेंट हैं और वे जल्दी ही मां बनने वाली हैं. छाया, रवीना की गोद ली हुई बेटी हैं. रवीना टंडन जब 20 साल की थीं तब उन्होंने छाया और पूजा, दो बच्चियों को गोद लिया था.

रवीना ने हाल ही में अपनी बेटी के लिए गोद भराई रस्म का भी आयोजन किया, जिसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं.

वहीं कुछ फोटो रवीना टंडन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिनमें रवीना अपनी बेटी के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं.

एक तस्वीर में आप देखेंगे कि रवीना ने नानी का एक बैच अपनी ड्रेस पर लगाया हुआ है और वे गोद भराई की रस्म के दौरान बहुत खुश नजर आईं.

रवीना ने साल 2004 में बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की थी. उन्होंने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया, जिनके नाम राशा और रनबीरवर्धन हैं.