Home समाचार तिहाड़ जेल में बदबू से परेशान पी चिदंबरम को खाने में यह...

तिहाड़ जेल में बदबू से परेशान पी चिदंबरम को खाने में यह आ रहा है पसंद

15
0

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। वह तिहाड़ जेल की सेल नंबर 7 में बंद हैं, जहां उन्हें जेल की रोटी खानी को दी जा रही है, लेकिन वह इसे नहीं खा रहे हैं। चिदंबरम को यहां पर रोटी के अलावा दाल और चावल भी दिया जा रहा है और उन्हें रोटी से ज्यादा दाल चावल खाने में पसंद आ रहा है। तिहाड़ जेल में चिदंबरम कैदी नंबर 1449 हैं और उन्हें विचाराधीन कैदी की श्रेणी में रखा गया है। जेल में चिदंबरम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वह यहां पर उमस और गर्मी से परेशान है और यहां आने वाली बदबू उन्हें काफी परेशान कर रही है।

शिकायत नहीं मिली

तिहाड़ जेल के अडिशनल आईजी राजुकमार ने बताया कि हमने कुछ दिन पहले सेल नंबर 7 का दौरा किया था, उस वक्त यहां पर कोई बदबू नहीहं आ रही थी। लेकिन अगर कोई कैदी इस बाबत शिकायत करता है तो इसपर ध्यान दिया जाएगा। यही नहीं उन्होंने बताया कि पी चिदंबरम की ओर से अभी तक बदबू की कोई शिकायत नहीं की गई है। वहीं जेल सूत्रों का कहना है कि केवल इशी जेल से ही नहीं बल्कि तिहाड़ जेल की कई सेल से अजीबो गरीब बदबू आती है। इसकी बड़ी वजह यहां पर लगातार कैदियों की बढ़ती भीड़ को बताया गया है।

क्षमता से अधिक कैदी

तिहाड़ जेल की सेल नंबर 7 में कुल कैदियों को रखने की क्षमता 350 है, लेकिन यहां पर 650 कैदी बंद हैं, इसमे ना सिर्फ उन कैदियों को रखा गया है जोकि सजायाफ्ता है बल्कि विचाराधीन कैदियों को भी यहां पर रखा गया है। जेल के भीतर पी चिदंबरम की दिनचर्या पूरी तरह से पूर्व निर्धारित है और समय से सोते हैं और उठते हैं। यही नहीं वह खाना भी अपने समय पर खाते हैं। जानकारी के अनुसार पी चिदंबरम जेल में मिलने वाली हर चीज को खा लेते हैं लेकिन उन्हें यहां पर दाल-चावल ज्यादा पसंद आ रहा है।

किसी तरह की कोई मांग नहीं

जेल के सूत्रों का कहना है कि पी चिदंबरम को चाय पीना काफी पसंद है। उन्होंने जेल प्रशासन से अभी तक किसी भी तरह की कोई मांग नहीं की है। वह अपना पूरा समय सेल में ही बिताते हैं। जिस वक्त वह सेल से बाहर निकलते हैं तो उस वक्त यह ध्यान रखा जाता है कि कोई अन्य कैदी वार्ड से बाहर नहीं हो, जिससे कि उन्हें किसी भी तरह का खतरा पैदा हो। तिहाड़ जेल नंबर 7 मे ही दूसरे कैदी बंद हैं, जिसमे जम्मू कश्मीर का अलगाववादी नेता यासीन मलिक भी बंद है, लेकिन उसे चिदंबरम से दूर सेल में रखा गया है।