Home समाचार अजीत डोवाल : आतंकियों की फायरिंग में घायल बच्ची का एम्स में...

अजीत डोवाल : आतंकियों की फायरिंग में घायल बच्ची का एम्स में होगा इलाज…

28
0

जम्मू-कश्मीर के सोपर में आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में घायल बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि शनिवार को आतंकियों की ओर से की गई अंधाधुंध फायरिंग में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसमें एक छोटी बच्ची भी शामिल है। न्यूज एजेंसी एएनआई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा है कि मैंने अथॉरिटी से बच्ची को दिल्ली के एम्स लाने के लिए कहा है।

जम्‍मू कश्मीर जोन के पुलिस अफसर ने बताया कि आतंकवादियों ने सोपोर के डंगरपोरा में चार लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया है। इनमें उस्मा जान नाम की एक बच्ची भी है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन जख्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है जबकि बच्ची उस्मा की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद खुद अजित डोभाल ने स्थानीय अधिकारियों से बात की और बच्ची को एम्स में लाने के बारे में पूछा था।

बता दें कि पिछले महीने पांच अगस्‍त को मोदी सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने का ऐलान किया था। खुद गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का ऐलान किया। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। साथ में जम्मू-कश्मीर के कुछ जिलों में कर्फ्यू भी लगाया गया था। 29 अगस्त को भी संदिग्ध आतंकियों ने श्रीनगर के पारिमपोरा में गोलियां चलाई थीं। जिसमें एक शख्स घायल हो गया था।